कोरोना महामारी को लेकर नेपाल की जनता भारत के प्रति चिंतित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना महामारी को लेकर नेपाल की जनता भारत के प्रति चिंतित


📡 यदि भारत सुरक्षित रहेगा, तो ही नेपाल सुरक्षित रहेगा-भरत के.सी

सोनौली-महराजगंज।
नेपाली कांग्रेस के युवा नेता भरत के.सी. ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रथम 24 न्यूज़ के प्रतिनिधि ठाकुर सोनी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संपर्क करके उन्होंने कहा के भारत नेपाल की सीमा हजारों मील खुली हुई है और नेपाल भारत में सदियों से रोटी बेटी का संबंध है जहां जहां नेपाल के नागरिक भारत में तमाम उच्च पदों पर सेना में कार्यरत हैं एवं तमाम पदों पर सरकारी गैर सरकारी विभागों में नौकरियां करते हैं वही भारतीय नागरिक भी नेपाल में बड़ी संख्या में व्यवसाय एवं उद्योग लगाकर नेपाल को तमाम सुविधा मुहैया करते हैं तमाम विभागों में भी भारतीय विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।
इस दौरान कोरोना नाम की इस बीमारी से काफी प्रभावित हुए हैं यूं कहिए की भारत नेपाल का आवागमन के साथ ही सारी क्रियाकलाप पर पूर्णता विराम लग चुका है जहां एक तरफ पूरे विश्व में लाख डाउन हुआ है।
वहीं भारत नेपाल भी इससे अछूता नहीं है हम नेपाली नागरिक बेहद चिंतित हैं और भारत की तरफ देख रहे हैं की यदि यह बीमारी भारत को अपनी पकड़ में लेगा तो नेपाल भी इससे बच नहीं सकता !
अतः भारत सुरक्षित रहेगा तब ही नेपाल भी सुरक्षित रहेगा। हम संपूर्ण नेपाली समाज ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भारत इस महामारी पर विजय प्राप्त करें, और - सुरक्षित रहे तभी हम नेपाल के लोग भी सुरक्षित रहेंगे। 

1 टिप्पणी:

  1. बहुत अच्छी बात कही है कि भारत और नेपाल की मित्रता का ख्याल रखना चाहिए जो हम सभी लोग अवश्य ध्यान रखना चाहिए। धन्यवाद रामप्रसाद शर्मा जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.