थानाध्यक्ष का कूटरचित तरीके से वीडियो एडिट कर वायरल करने के मामले में दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
तहसील प्रभारी/नसीम खान/फरेंदा/महराजगंज
=======================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को थाना प्रभारी शाह मुहम्मद क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर क्षेत्र में लोगों से घर में रहने को लेकर अपील करते हुए गस्त कर रहे थे कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ के मंगरहिया चौराहे पर शुक्रवार को दिन में ही एक बाईक चालक का चालान कर शमन शुल्क का पैसा साथ में एक हमराही सिपाही ले रहे थे कि मंगरहिया चौराहे पर छत से दो युवक धर्मनाथ जायसवाल पुत्र गंगाराम निवासी जगपुर उर्फ सलामतगढ थाना चौक व रामकला साहनी पुत्र जग्गू निवासी ख़ालिकगढ़ थाना पुरंदरपुर कूटरचित तरीके से वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही खुद थाना प्रभारी शाह मुहम्मद वादी बनकर जांच पड़ताल में लग गए। जाँच कर उपरोक्त युवकों पर मुकदमा अ0सं 66/2020धारा 469, 505 आईपीसी व 66आईटी एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।
Thanha parbhari behad imandar aadmi Hain poora zila janta hae video men saf dikh Raha hae video bnane walon ki shrarat aise logon ko sakht se sakht saza milni chahiye
जवाब देंहटाएं