सोनौली: युद्ध स्तर से सेनेटराइज किया जा रहा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली के हर एक वार्ड का
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली-महराजगंज।
कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से अपने नगर को बचाने के लिए आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के दिशा-निर्देश पर नगर पंचायत प्रशासन "लॉक-डाउन" के बाद भी पूरी मुस्तैदी से नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों को सेनेटाइज करता नजर आ रहा है। इसकी शुरुआत आदर्श नoपंo सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने भारत-नेपाल सीमा से अपने हाथों सेनेटाइज कर किया था जिसके बाद प्रतिदिन सेनेटाइज, फागिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
चेयरमैन प्रतिनिधि के दिशा-निर्देश पर पुनः आज वार्ड नं 10 जानकीनगर व वार्ड नं 13 बिस्मिल नगर और वार्ड नं 11 वाल्मीकिनगर के बचे हुए हिस्सो में एवं वार्ड नं 1 अम्बेडकर नगर ,वार्ड नं.14 लोहिया नगर में सेनेटाइज करने का कार्य किया गया। उक्त वार्डों के सभासद ने भी इसको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने वार्डों में सेनेटाइज़ करवाने का कार्य किया।
इस अवसर पर सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि "कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई है उसके अनुसार पूरे नगर को सेनेटाइज किया जा रहा है। हम पूरी सतर्कता व सजगता से अपना काम कर रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित रह सके और कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा फॉगिंग एवं कीटनाशक पाउडर का छिड़काव भी नालियों में किया जा रहा है, ताकि हमारे नगर के लोग चैन से रह सके।
इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक विजय तिवारी भी उपस्थित रहें।
Post a Comment