कोरोना एलर्ट: रिलीफ फण्ड में नौतनवा चेयरमैन के अगुवाई में जमा हो हुआ ₹83 हजार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना एलर्ट: रिलीफ फण्ड में नौतनवा चेयरमैन के अगुवाई में जमा हो हुआ ₹83 हजार


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
मान0 मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज व मान0 जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशन में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने व्यक्तिगत रूप से 51 हजार का चेक आज अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव को सौपा जो कोरोना वायरस के सहायतार्थ सचिव रेडक्रास सोसायटी महराजगंज के सहायता कोष में जमा किया गया इसके अलावा अधिशासी अधिकारी ने 15000 रुपया,प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह 5000 रुपये व अन्य कर्मचारियों का कुल मिलाकर 83 हजार रुपया उक्त रिलीफ फण्ड में जमा किया गया।

          इस अवसर पर गुड्डू खान ने बताया कि "हम लोगो से  नगर क्षेत्र में जो भी बन पा रहा है वो सब किया जा रहा है परन्तु ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहां इस धन की आवश्यकता होगी, हम और भी स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते है कि अपनी तरफ से जो भी सहायता हो वो जरूर करे।

        उक्त कोष में निम्न कर्मचारियों संतोष श्रीवा. 2000, दीप नारायण 2000,रमेश कुमार 2000,संजय श्रीवा0 2000, सत्यप्रकाश 2000,रविकान्त वर्मा 1000 व विन्दयाचल सिंह 1000 रुपया जमा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.