पुरंदरपुर पुलिस सख्त फालतू घूमने वालों पर कसा शिकंजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरंदरपुर पुलिस सख्त फालतू घूमने वालों पर कसा शिकंजा


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दूसरा दिन ही सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस लाठियां भांजकर फालतू घूमने वालों को खदेड़ते रही। चेकिग में कई दो पहिया वाहनों की चाबी छीनकर चालकों को पैदल घर के लिए चलता कर दिया। इससे अस्पताल व आवश्यक कार्य वाले ही बाहर निकल सके। आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी सक्रिय रहे।
थाना क्षेत्र में दिन गुरुवार सुबह से पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने लाउडस्पीकर से जनता को सतर्क की डायल 112 के वाहन सर्च को घूमते रहे। पुरंदरपुर बाजार, रानीपुर बाजार, सोहरवालिया कला, समरधीरा बाजार, अमहवा, फुरस्तपुर, ताल्हि, हरैया रघुवीर, मोहनापुर, लक्ष्मीपुर, आदि जगहों पर पुलिस कर्मियों ने चार पहिया व दो पहिया वाहनों से लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को वृश्चिक कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रति सचेत किया। बाहर न निकलते के सभी को हिदायत दी गई। जो लोग सड़क में दिखे उन्हें डांटकर घर के अंदर रहने के लिए कहा गया। धूप तेज होने के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सरगर्मी भी तेज हो गई। पुरंदरपुर थाना दिन बुधवार को पुलिस ने बैरियर लगाकर पूरे दिन चेकिग की। बिना सही कारण बताए कोई भी दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक नहीं निकल सका। जिलाधिकारी महराजगंज उज्ज्वल कुमार, एसपी रोहित सजवान, सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, आदि अधिकारी पूरे फरेंदा सर्कल में सक्रिय रहकर लॉक डाउन की स्थिति देखते रहे। अधिकारियों व पुलिस के वाहन हूटर बजाते हुए कस्बों से निकले। जो लोग अस्पताल या अन्य किसी जरूरी कार्यों से निकले थे। उनके भी अस्पताल के पर्चें व अन्य कागजों की जांच की गई। जिससे हर रास्ता सुनसान दिखा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.