नवरात्रि मे परिवार के साथ घरों में करें पूजन, हे मां दूर करें संकट को
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/महराजगंज।
करोना वायरस संक्रमण बढने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने अपील कर इस नवरात्रि में घरों में ही रहकर परिवार के साथ नवरात्रि पर्व का पूजन नौ दिन करें। करोना के भीषण कहर को देखते हुए श्रद्वालूओ एवं भक्तों के लिए लगभग देश के सभी मंदिरों के कपाट आने वाले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।लोगों को प्रसासन द्वारा बार बार घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिरों में पुजारी ही पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं।मंदिरों से बाहर बिकने वाली नारियल,चुनरी, फूल एवं प्रसाद की दुकानें भी लाकडाउन मे बंद दिखाई दी।कर्फ्यू जैसा माहौल धारा 144 लगाकर बनाया गया है।जिससे नागरिकों को वायरस संक्रमण से बचाया जा सके।देश हित मे लिया गया सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहडा देवी, नौतनवा मे बनैलिया माता, कुडिया माता, टिकुलिया माता सहित अनेक मंदिर सूनसान दिखाई दिया।लोगों ने अपने अपने घरों में पूजा अर्चना की।
इसी क्रम में सभी मन्दिर कोरोना वायरस के कारण बन्द होने के कारण नवरात्रि मे माँ भगवती का पूंजा-अर्चना कर आदर्श नगर पंचायत सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी एवं उनके पति एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने आदर्श नगर पंचायत सोनौली के नगर वासियों एवं देश के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का भगवती दुर्गा से प्रार्थना किया।
मिली जानकारी के अनुसार आद्रवन मे स्थित मां लेहडा देवी मंदिर पर नवरात्रि में महंथ देवीदत्त एवं मंदिर के पुजारियों द्वारा नवरात्रि दिनों तक पूजा अर्चना की जायेगी। बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पर भीषण महामारी के कारण रोक लगा दिया गया है।
Post a Comment