नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटक दाने-दाने को है मोहताज
सोनौली : कोरोना वायरस की संक्रमण की रोक थाम के लिए भारत सरकार के लॉकडाउन की घोषणा के बाद पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भारी संख्या में भारतीय नागरिक अपने वतन लौटने को लेकर आतुर है उन्हें डर सता रहा है की कोरोना जैसी महामारी की चपेट में वह लोग भी ना आ जाएं
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर मणिपुर तमिलनाडु लखनऊ दिल्ली इंदौर के करीब 3 दर्जन से अधिक लोग अभी भी सीमा पर फंसे हुए हैं नेपाल में भी लॉकडाउन होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है बीते 4 दिनों से ना उनको कुछ खाने को कुछ मिल रहा है और ना ही पीने को
बातचीत में फंसे हुए नागरिकों ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों से बार-बार हम लोगों ने संपर्क किया लेकिन अभी भी उन्हें भारतीय सीमा में दाखिल होने का परमिशन नहीं मिल सका
नेपाल में लाक डाउन की घोषणा होने के बाद किसी भी तरह के रोजमर्रा के सामानों की आपूर्ति नहीं हो रही है। दुकाने पुर्णत: बंद है जिससे उनके खाने पीने की समस्या आन पड़ी है
रात को उन्हें बस में जिंदगी गुजारनी पड़ रही है अपने पास मौजूद नूडल्स खाकर दिन बिताने को मजबूर हैं अब वह अभी समाप्त होने वाला है नेपाली प्रशासन उनका सहयोग कर रहा है लेकिन भारतीय प्रशासन की तरफ से केवल उन्हें आश्वासनों का घूंट पिलाया जा रहा है जिसको लेकर सभी भारतीय पर्यटक काफी आक्रोश में है
Post a Comment