नेपाली फैक्ट्रियों के दूषित पानी से रोहिन नदी का पानी हो गया है दूषित
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट =======================
महराजगंज जनपद में बह रही रोहिन नदी में नेपाल राष्ट्र के फैक्ट्रियों का दूषित पानी आने से रोहिन नदी का पानी काला होकर दुर्गंध फैला रहा है । जिससे मझार क्षेत्र के ग्रामीणों को सांस लेना दुस्वार हो गया है।पानी तीब्र गति से काला हो रहा है जो गंभीर बीमारी के लिए दावत दे रहा है। महराजगंज डीएम ने गंभीरता लेते हुए नेपाल राष्ट्र के डीएम को पत्रक दिया था पानी पर रोक लगाने के लिए । लेकिन नेपाल राष्ट्र डीएम मौन है।
नेपाल राष्ट्र के फैक्ट्रियों के द्वारा दूषित पानी झरही नाले में गिराया जा रहा है ।सोहगीबरवा बन्य जीव प्रभाग के बीच से होकर नाले का पानी रोहिन नदी में गिर रहा है । जिसके कारण नदी का पानी बिषैला बन गया है ।पानी में रहने वाले जीव जंतु की मृत्यु होने से पानी दुर्गंध युक्त हो गया है। जिससे मझार क्षेत्र के लोगो का सांस लेना दूस्वार हो गया है ।इतना ही नहीं जंगल में रहने वाले पशुओं समेत पंक्षियो के लिए पानी मुसीबत बन गया है ।प्यास बुझाने के लिए जंगल से जानवर गांव के तरफ निकल आ रहे हैं।रोहिन नदी का पानी बहुत ही तेज़ी से काला हो रहा है ।जो गंभीर बीमारी का दावत दे रहा है।
जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार ने भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद सहानी के मांग पत्र पर पत्रांक संख्या 663/18दिसंबर 019को प्रमुख जिलाधिकारी रुपनदेही न्याय सहायक को पत्रक दिया था की नेपाल राष्ट्र के फैक्ट्रियों का दूषित पानी झरही नाले में गिरने से रोका जाए । जिससे रोहिन नदी का पानी साफ रहे । भविष्य में पानी को बचाया जा सके।
लेकिन डीएम नेपाल राष्ट्र का मौन है । जिससे पानी काला होता जा रहा है ।
Post a Comment