सब्जियों के दाम में लगी आग दुकानों पर बढी भीड - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सब्जियों के दाम में लगी आग दुकानों पर बढी भीड


✒️ थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान-मनमानी करने वाले दुकनदार पर होगी कार्रवाई

लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद कोरोना से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा कर दी है। रविवार को दिनभर की बन्दी के बाद सोमवार व मंगलवार को सुबह जब आवश्यक दुकानें खुलीं तो खरीददारी के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। जहाँ पर मेडिकल स्टोर किराना सहित सब्जी की दूकान पर भीड़ देखी गयी। मेडिकल स्टोर किराना ब्यवसायी अपनें आप को सजग व सावधानी में दिखे तो वही सब्जी विक्रेता असावधानी के साथ अधिक दाम पर बेचते देखे गये। अगर यही आलम रहा तो आगे क्या होगा यह तो समय ही बतायेगा। स्थानीय उप नगर के साथ ही बहदुरी बाजार बभनी चौराहा पिपरा रुद्रपुर शिवनाथ एकसडवा आदि चौराहो पर सब्जीयो के दाम आसमान छुनें लगे है । और लोग किसी भी कीमत पर सब्जी खरिदने को मजबूर है ।उक्त जगहों पर आलू ,30 रूपये प्याज 40 रुपये   टमाटर 40रुपये, कटहल 80 रुपये ,लौकी 40, भीन्डी 80रुपये , मटर 60 , बैगन 60, सेम 80रुपये, कोहडा25रुपये , चुकुदर60 , परवर 100रुपये,बैगन 60रुपये ,गोभी 40 रुपये प्रति किलो बिकता देखा जा सकता है।
वही थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने  कहा कालाबाजारी करने वाले
दूकानदार पर कार्रवाई किया जायेगा।
स्थानीय उप नगर में आवाजाही भी अन्य दिनों की अपेक्षा सामान्य नजर आई। सब्जी की दुकानों पर भीड़ रही, तो किराने की दुकानों पर भी लोगों ने खरीदारी की। मेडिकल स्टोरों पर भी लोग काफी संख्या में देखे गये। तो वही उपनगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में काम काज  सामान्य ही देखा गया। एटीयम भी खुला रहा लेकिन भीड़ नही देखी गयी। बैंक में आने जानें बालो को बैंक कर्मी द्वारा सेनेटाइजर करवाते देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.