प्रशासन ने बन्द कराया सेवतरी बाजार
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
परसामलिक-नौतनवा।
परसामलिक थाना क्षेत्र का ग्राम पंचायत सेवतरी में हर गुरुवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाक डाऊन व धारा 144 के अनुपालन में सेवतरी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राय, हेड कान्स्टेबल अम्बिका, कान्स्टेबल इन्द्रजीत वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मैनेजर, रोजगार सेवक राम जी वर्मा, चौकीदार केशव और सेवतरी वी ओ पी के जवानों ने जन मानस की सुरक्षा के लिए बाजार को बन्द करा दिया है और लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाक डाऊन के पालन करने व अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील किया है।
Post a Comment