नवीन मंडी स्थल में धांधली की खबर मिलने पर, एसडीएम ने खुद संभाली बागडोर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नवीन मंडी स्थल में धांधली की खबर मिलने पर, एसडीएम ने खुद संभाली बागडोर

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
बीते कल की नवीन मंडी स्थल नौतनवा की प्रकाशित खबर को देखते हुए एसडीएम श्री जसधीर सिंह जी ने आज खुद ही मंडी की बागडोर संभाली।
आज सुबह - सुबह ही मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम की गाड़ी नवीन मंडी स्थल पर पहुंच गई और भीड़ को खाली करने का कार्य किया ।एसडीएम ने ग्राहकों को अवगत कराया कि मंडी स्थल में केवल थोक एवं फुटकर व्यापारियों को ही खरीदारी करने का निर्देश है। बाकी अन्य ग्राहकों को सब्जियां और फल उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। घर-घर तक सब्जियों एवं फलों को पहुंचाने हेतु कुछ ई रिक्शा वाहनों और ठेले वालों को परमिट दिया गया है की सीमित समय के अंदर वह हर गली मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को आवश्यकतानुसार सामान पहुंचाने का कार्य करें।

कल कुछ ग्राहकों ने शिकायत की थी की मंडी में सब्जी व्यापारी मन मुताबिक सब्जियों के दाम ले रहे हैं उन व्यापारियों को एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वह कालाबाजारी ना करें और उचित मूल्य और आवश्यकतानुसार ही ग्राहकों को सामान दें अन्यथा अगर फिर से कालाबाजारी एवं धन उगाही की शिकायत मिली तो उन व्यापारियों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.