नौतनवा:एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में पॉलीथिन बैग इस्तेमाल नही करने हेतु निकाली गयी जागरूकता रैली
संवाददाता🔽
राजकुमार गुप्ता
नौतनवा,महराजगंज
दिनाँक:19/09/19
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज दिन गुरुवार को एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह व सीओ नौतनवा राजू कुमार साव के नेतृत्व में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई नौतनवा द्वारा पॉलीथिन के इस्तेमाल व बिक्री पर पूर्णरूप से पाबंदी के लिए जन जागरूकता रैली निकाल कर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के प्रति जनसामान्य को जागरूक किया गया।
इस रैली में गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल नौतनवा के छात्रों ने पंक्तिबद्ध होकर व्यापारी समुदाय के साथ रैली में शामिल हुए।
इस अवसर पर उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग सभी व्यापारी व जनसामान्य तत्काल रुप से बंद कर दें।
क्योंकि पालीथिन में रसायन व केमिकल होते हैं जो मानव जीवन के लिए खतरनाक हैं
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आगामी 2 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के लिए महाअभियान का आगाज करेंगे,
व्यापारी व आम नागरिक मार्केट करने के लिए निकलें तो झोला लेकर निकलें एवं ठेला व गुमटी में व्यापार करने वाले व्यापारी भी पॉलीथिन के प्रयोग से बचें एवं पॉलीथिन का प्रयोग किसी भी हाल में ना करें।
इस मौके पर दयाराम जायसवाल, बद्री प्रसाद अग्रहरि, राजन जायसवाल, सीताराम अग्रहरि, अनिल गुप्ता, शुभम कुमार सर्राफ, सीताराम लोहिया समेत नगर के तमाम व्यपारीगण उपस्थित रहें।
Post a Comment