दुर्व्यस्था का शिकार हुआ जनपद महराजगंज🔽डीएम ने लिया संज्ञान
महराजगंज।
महराजगंज को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का चौडीकरण किया जा रहा है, इस चौडीकरण से जनपद की संचार व्यवस्था ही नही अपितु बिजली व्यवस्था व जल व्यवस्था भी समाप्त हो रही है। जिससे महराजगंज के लोगो को भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुवे डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने अपने कार्यालय में एन एच के एक्स ई एन व विद्युत विभाग, जलनिगम, समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने माना कि चौडीकरण के अनियमित सिस्टम ने जनपद की संचार व्यवस्था सहित बिजली व पानी की भारी समस्या पैदा हो गई है। इसपर डीएम ने एनएच से दो टूक में कहा कि सड़क चौडीकरण के नाम पर व्यवस्था चौपट नही होने दिया जाएगा। एनएच को चेतावनी देते हुवे कहा कि सप्ताह में कम से कम दो दिन स्वयं जिले में रह कर अपने निगरानी में सड़क चौडीकरण कार्य का काम देखेंगे, और समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहे।
बैठक में उपस्थिति......
डीएम अमरनाथ उपाध्याय, एनएच के एक्सईएन व एक्सईएन विद्युत विभाग हरिशंकर, एक्सईएन जलनिगम एके अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नपा महराजगंज राजेश कुमार जायसवाल, चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित तमाम जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment