पनियरा थानाध्यक्ष ने गरीबों को बाढ़ राहत सामाग्री किया वितरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पनियरा थानाध्यक्ष ने गरीबों को बाढ़ राहत सामाग्री किया वितरण

(महराजगंज)




 पनियरा = उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ को चौंकन्ना थी जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन के तरफ से भी राहत सामग्री की व्यवस्था की गई थी । जो गुरुवार को पनियरा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने गरीबो में बितरण किया ।
  पनियरा थाना क्षेत्र में इस बार बाढ़ नही आई लेकिन यूपी सरकार कड़े निर्देश को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के पहले से ही तैयार थी । जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कुछ खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था कर रखा था । जिसका पनियरा थानाध्यक्ष ने क्षेत्रीय गरीबों में बितरण कर  गरीबो के पेट को कुछ राहत दिया है ।जिसकी गली गली ने प्रसंशा की जा रही है । उन्होंने राजपति, परम जोता, लक्ष्मीना,मुलका ,प्रेमा दुखना,दूईजा,फूल देवी व राजेन्द्र प्रसाद सहित तमाम गरीबों को राहत सामग्री दी गयी ।
  इस मौके पर एस आई सूर्यभान यादव, दिनेश गौड, कॉन्स्टेबल सुनील यादव,अमित गुप्ता,राजेश शर्मा,संतलाल व महिला कॉन्स्टेबल शशिकला सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.