सोनौली में जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार नगर में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली में जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार नगर में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा




संवाददाता सोनौली/ महराजगंज।
एक तरफ जहां स्वच्छता अभियान को लेकर सरकारों ने कमर कस लिया है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान का माखौल उड़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है। आज जबकि सरकारी फरमानों को अमली जामा पहनाते हुए नगर-पंचायत, सोनौली ने स्वच्छता पखवारे का आयोजन किया तो ऐसे में यह सवाल उठाना लाजमी था।
नगर-पंचायत अंतर्गत, वाल्मीकि नगर वार्ड के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय को आखिर किसके इशारे पर ध्वस्त कर विद्यालय परिवार के शौचालय को सार्वजनिक बना दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार नगर-पंचायत सोनौली के मुख्य कस्बे के बीच प्राथमिक विद्यालय से सटे नगर-पंचायत का हाईटेक कार्यालय अभी निर्माणाधीन है। जिस कार्यालय में व्यावसायिक व्यवस्था भी स्थानीयजनों को उपलब्ध कराने हेतु लगभग 4 दर्जन दुकानों का निर्माण भी प्रस्तावित है। ऐसे में स्थानीय निकाय को जब यह लगा उसकी प्रस्तावित योजना भूमि के अभाव में धरी की धरी रह जायेंगी नगर प्रशासन ने आनन-फानन में सारे नियमों व कायदों को ठेंगा दिखाते हुए। प्राथमिक विद्यालय के निजी शौचालय को ध्वस्त कर नगर-पंचायत के मद से उक्त जगह पर पुनः शौचालय बनवा दिया गया और उसे उक्त निर्माणाधीन नगर-पंचायत के हाईटेक कार्यालय से संबंद्ध बताया जाने लगा।
हालांकि अभी उक्त निर्मित हो चुके शौचालय पर ताला लटका रहता है,और बच्चे बाहर खुले में शौच को विवश हैं। जबकि इस नये सत्र में विद्यालय के शुरू हुए तीन माह गुजर गयें।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उनसे कोई संतोषजनक जानकारी हासिल न हो सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.