मिर्जापुर में पत्रकार के खिलाफ दर्ज केस निरस्त करें सरकार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मिर्जापुर में पत्रकार के खिलाफ दर्ज केस निरस्त करें सरकार


-मुख्य चौराहे पर प्रो.सक्सेना की प्रतिमा लगाने को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री को भेजा ज्ञापन

महराजगंज।

मिर्जापुर जनपद में पत्रकार के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज केस वापस करने के मामले को लेकर गुरुवार को धरना दिया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज केस वापस करने की मांग की। साथ ही साथ एनएच 730 चौड़ीकरण के बाद नगर के मुख्य सक्सेना चौराहा के जक्शन पर प्रो.शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्रक भेजा।
धरना को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दीपक शरण श्रीवास्तव ने कहा कि मिर्जापुर में मिड डे मील की खामियां उजागर करने वाले मीडिया कर्मी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र की धारा 120 बी के अलावा अन्य कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने की कोशिश व भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश है। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब प्रशासन की इस कार्रवाई की भर्त्सना करता है।
धरना को संबोधित करते हुए जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य चौराहे से होकर गुजरी एनएच 730 हाइवे मार्ग के चौड़ीकरण से पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले व संविधान निर्माता समिति के सदस्य पूर्व सांसद प्रो.शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा एकदम सड़क के किनारे आ गई है। महराजगंज प्रो.सक्सेना की कर्मभूमि रही है। अंग्रेजों से उनकी संघर्ष की कहानी पूरे जिले को मालूम है। महराजगंज की धरती पर जब भी पीएम, पूर्व पीएम व किसी भी दल का बड़ा नेता आए वह प्रो.सक्सेना की समाधि स्थल पर पुष्प अवश्य अर्पित करना नहीं भूलते। पुलवामा हमले के बाद कई संगठनों के लोग व छात्रों ने प्रो.सक्सेना की प्रतिमा के सामने कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दिया। ऐसे में हाइवे चौड़ीकरण के दौरान मुख्य चौराहे पर बनने वाले जक्शन के बीच में प्रो.शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा स्थापित कर उनको सम्मान दिया जाना चाहिए। प्रोफेसर के नाम पर ही मुख्य चौराहे को लोग सक्सेना चौक कह कर पुकारते हैं। धरना को संरक्षक जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व जर्नलिस्ट प्रेस क्लब निचलौल के मंत्री शैलेष पांडेय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनय नायक, रवि सिंह, जगदीश गुप्त, विनोद गुप्त, डॉ मृगेश बहादुर सिंह रमेश यादव पनियरा आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव, आरएन शर्मा, जिला महामंत्री मनोज त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री आशुतोष त्रिपाठी विपिन, विपिन श्रीवास्तव, जिला आय व्यय निरीक्षक सुनील यादव, गिरी जी, संतोष शर्मा, हरि नारायण पटेल, कमाल खान, दिनेश त्रिपाठी, प्रभात जायसवाल, परमेश्वर गुप्त मोनू, शमसुल होदा खान, संदीप निगम,  जितेन्द्र निषाद  अखंड प्रताप,अभिषेक पांडेय, सूरज शुक्ल,  आदि कई वरिष्ठ पदाधिकारी व


सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.