Nepal Bans Social Media: अपनों से कट गया नेपाल, विदेशो में नौकरी कर रहे लोगो का छलका दर्द
काठमांडू नेपाल डेक्स।
नेपाल में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब बैन समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकेल, जानिए किन छह को मिली राहत
Nepal Bans Social Media: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए फेसबुक, एक्स (X), यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप समेत 26 ऐसे मंचों पर तत्काल बैन लगा दिया है। नेपाल सरकार के इस कदम से लाखों नेपाली जो विदेश में रोजी रोटी के लिए गए थे वह अपने देश और परिवार से सम्पर्क नही हो पाने से बेहद परेशान है, मुम्बई में काम कर रहे रोहित शर्मा ने बताया कि, आज 7 सितंबर 2025 को जब घर पर व्हाट्सप से फोन किया तो लग नही रहा था, मैसेंजर भी ट्राई किया मगर सम्पर्क नही हो पाया, घर पर बात नही होने से बहुत परेशान हो गया हूं, वही दिल्ली में काम कर रहे विवेक थापा ने बताया कि, काम के कारण भारत के विभिन्न राज्यो और शहरों में साल के 10 माह रहना पड़ता है, सोशल साइट्स ही था जो परिवार के पास होने का एहसास कराता था मगर नेपाल सरकार की करतूत ने आज मानसिक दर्द दे दिया, मुझे पता ही नही की, घर पर पत्नी और बच्चे किस हाल में है।
चंडीगढ़ में रह रहे नरेश बशनयाल ने बताया कि वह नेपाल के मुंगलिंग से है बिगत 2 वर्ष से घर नही जा पाया था मगर फेसबुक और व्हाट्सएप से वीडियो में परिवार को देख कर राहत मिलती थी, मगर नेपाल सरकार की हरकत ने परिवार को दूर कर दिया है।
बताते चले कि, यह कदम उन कंपनियों की ओर से नेपाल सरकार के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी न करने के कारण उठाया गया है। नेपाल के सूचना और संचार मंत्री पृथ्वी सुभा गुरंग ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार पंजीकरण के लिए सूचित किया गया था इसके बाद भी उन्होंने पंजीकरण नहीं कराया। इसलिए सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है।
हालांकि टिकटोक, वीबर और समेत कुछ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बंद नहीं किया गया है। सरकार ने बताया कि इन्होंने नेपाल सरकार के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। नेपाल सरकार ने यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की निगरानी और जिम्मेदारी तय करने के लिए उठाया है।



















Post a Comment