बचपन स्कूल बच्चों ने मनाया हिन्दी भाषा दिवस
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
बचपन स्कूल में शुक्रवार को बच्चों ने  हिन्दी भाषा दिवस सेलिब्रेट किया बच्चों को भाषा के बारे में विस्तार से बताया गया  हिन्दी भाषा हमारी प्रिय व पहली भाषा है  11 स्वरों और 33 व्यंजनों की यह प्यारी और अपनी भाषा है  बच्चों को हिन्दी में स्वर व्यंजन लिखना सिखाया गया  हिन्दी के कई नये शब्दों से परिचित कराया गया बच्चों को हिन्दी कविताएं व कहानियाँ सुनाई गई  सबने एक साथ कहा कि हिन्दी सिर्फ एक भाषा नहीं यह भारत का गहना भी है 
सबने अपने स्कूल का नाम हिन्दी में लिखना सीखा  बच्चों ने स्लोगन्स द्वारा हिन्दी भाषा के महत्त्व को बताया  डायरेक्टर अंजली ने बताया  कि हिन्दी हमारा मान और अभिमान है हिन्दी हमारी मातृभाषा और राजभाषा है हम सबको भाषा का सही प्रयोग करना चाहिये।
हिन्दी हमारी मां और अभिमान है हिन्दी हमारी मातृभाषा एवं राजभाषा है हम सबको भाषा का सही प्रयोग करना चाहिए ....डायरेक्टर अंजली
 बच्चों में रयान, अनाया, आरुहि, अद्रीका, देवांश, हर्षिता, ईशानवी, मरियम, सूर्यांश, कार्तिक, शिवांश, आर्यवीर, अद्विक, रुद्रांश, प्रिशा, वान्या, ज्ञानलक्ष्मी रहे इस दौरान टीचर्स में तेजस्वी, वैष्णवी, मनिता, प्रियंका, ईशा, अंजली, प्रीती, रिंकल, अंशिका, इशिता और श्रद्धा आदि लोग मौजूद रहे।
















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment