पटवा समाज कल्याण समिति मण्डल के तत्वावधान में पीड़ित परिवारों को मदद का हाथ बढ़ाया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पटवा समाज कल्याण समिति मण्डल के तत्वावधान में पीड़ित परिवारों को मदद का हाथ बढ़ाया



नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।

पटवा समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार को मदद का हाथ बढाया है, आर्थिक तंगी के कारण श्मशान में लकड़ी नही मिली नौतनवा  में ठेले पर पिता का शव लेकर दो दिन घूमते रहे बच्चे लाश सड़ गई। पटवा समाज कल्याण समिति  एक प्रतिनिधी मण्डल रविवार को नौतनवा जाकर मृतक लव कुमार पटवा के परिवार के ऊपर आई हुई विपति के दृष्टिगत बच्चो को 21000/-रूपये की धनराशी का त्वरीत सहयोग बच्चो को प्रदान किया गया, साथ ही बच्चो को शासन द्वारा मिली सहयोग की जानकारी करेगा, नौतनवा के स्थानीय स्वजातीय अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के संरक्षक श्री शिवाजी प्रसाद पटवा जी को यह सुचना मिलते हि बच्चो को अविलम्ब अपने आवास पर लाकर उनको कपडे आदी तुरन्त दुकान से खरीद कर पहनाया सबसे छोटे बालक को जो पढता है उसकी पढाई जिम्मेदारी ले ली है अन्य दोनो बच्चो को उनके द्वारा चयनित रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। इस सहयोग के लिए समपूर्ण संगठन ने हर्ष व्यक्त किया। उप जिलाधीकारी, तहसीलदार महोदय द्वारा शासन की आर्थिक सहायता आदि जो उपलब्ध कराया गया है या कराया जा रहा है उनकी क्या स्थिति है मृतक लव कुमार पटवा के बच्चो के नाम मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आवेदन की स्थिति की जानकारी भी किया जायेगा। इनका आयुष्मान आरोग्य कार्ड, राश्न कार्ड बनवाने की भी कार्यवाही प्रगती की जानकारी लिया गया। एक प्रतिनिधिमंडल लोकप्रिय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महराज जी से मिलकर उनके संज्ञान में लाकर पूर्ण अवगत कराया जायेगा। शासन की विभिन्न समपूर्ण योजना का लाम बच्चो को सहयोग करने का आग्रह करेगा। 


इस दौरान प्रतिनिधिमंडल मे संरक्षक  शिवाजी प्रसाद पटवा चन्द्रमोहन पटवा, अध्यक्ष  विजय पटवा, महामंत्री  अश्वनी आर्य पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री  राधेश्याम देववंशी, प्रदेश अध्यक्ष  आलोक पटवा, राजेश पटवा,  विनोद पटवा,  मणीचंद पटवा, लवकेश पटवा, समय प्रसाद पटवा, विपिन पटवा, दुर्गेश पटवा, संजय पटवा, मनीष पटवा,  कृष्णमोहन पटवा, दर्शन पटवा, सूरज पटवा आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.