अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही पीठ सिरोही राम द्वारा आश्रम के अंदर होगा भव्य संत सम्मेलन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही पीठ सिरोही राम द्वारा आश्रम के अंदर होगा भव्य संत सम्मेलन


संवाददाता रणजीत जीनगर 
सिरोही : राजस्थान।

 श्री 1008 राम विनोद जी महाराज और मोहन राम जी महाराज की 16वीं पुण्यतिथि पर संतों का समागम होने जा रहा है इस पुनीत कार्य के अंदर मंहत श्री श्री 1008 आशा भारती जी महाराज महंत श्री श्री 1008 गंगा नाथ जी महाराज महंत श्री श्री 1008 रणछोड़ भारती जी महाराज मंहत श्री श्री 1008 शंकर स्वरूप जी महाराज महंत श्री श्री 1008 बाबू गिरी जी महाराज महंत श्री श्री 1008 प्रेम भारती जी महाराज और बड़े-बड़े महंत और मठाधीशों का आगमन होगा।

 इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मेघराज सिंह जी होंगे और कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओटाराम जी देवासी सर्वश्रेष्ठ सांसद लुंबाराम जी चौधरी और पूर्व कैबिनेट मंत्री पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत और रक्षा भंडारी जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी और समस्त भक्तजन मौजूद होंगे कार्यक्रम आयोजन करता महंत श्री श्री 1008 भजनाराम जी महाराज महंत श्री श्री 1008 संतोष कवर बाईसा समस्त रामसनेही भक्त जन कार्यक्रम स्थल राम द्वारा आश्रम सरजावाव गेट के अंदर कुमार वाडा भागीरतेश्वर  मंदिर के सामने सिरोही

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.