जनकपुर धाम और अयोध्या पर्यटन को लेकर सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात कर नेपाल राष्ट्र का प्रतिनिधि मंडल ने किया चर्चा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनकपुर धाम और अयोध्या पर्यटन को लेकर सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात कर नेपाल राष्ट्र का प्रतिनिधि मंडल ने किया चर्चा



PMN न्यूज़ एजेंसी।
भैरहवा-नेपाल/गोरखपुर

भारत के सबसे लोकप्रिय एवं विश्व पटल पर अपनी छाप बनाने वाले उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नेपाल के पूर्व से लेकर वर्तमान तक के राजनैतिक एवं देश का प्रतिनिधित्व करने वालो का मिलने का सिलसिला चलता रहता है, मगर एक कड़ी में देखा जाये तो नेपाल का एक व्यक्ति नेपाल के भविष्य और वहां के विकाश को लेकर अपने खास व्यक्तित्व को लेकर खासा चर्चा में लगातार बना हुआ है। यह व्यक्ति कोई और नही बल्कि पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सीके गुप्ता है जिनका पूरा नाम चंद्रकेश गुप्ता है।



सीके गुप्ता के अथक प्रयास से नेपाल का एक प्रमुख राजनीतिक प्रतिनिधि मंडल बीते दिनों उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर में नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश सिंह, लुंबिनी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली बहादुर चौधरी, लुंबिनी प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक चंद्रकेश उर्फ सी.के. गुप्ता तथा नेपाल के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।


संस्कृति और धर्म परंपरा को लेकर बड़ी बैठक मानी जा रही यह मुलाकात

मित्र राष्ट्र नेपाल से शीर्ष नेताओं का भारत के यूपी सीएम से यह मुलाकात बेहद खास माना जा रहा है, इस मुलाकात में नेपाल के नेताओ ने गोरक्षनाथ पीठेश्वर से जहा आशीर्वाद प्राप्त किया वही इस मुलाकात में लुंबिनी प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक चंद्रकेश उर्फ सी.के. गुप्ता ने नेपाल के जनकपुरधाम और अयोध्या के पर्यटन विकास को लेकर मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श किया उन्होंने दोनों धार्मिक स्थलों के पर्यटन को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर अपने विचार रखे।

नेपाल के नेताओ ने इस दौरान सीएम योगी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया, और इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीएम योगी से नेपाल के शीर्ष नेताओं का यह मुलाकात भारत-नेपाल के सांस्कृतिक एवं धार्मिक संबंधों को और प्रांगढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.