अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का भव्य संत समागम 22 वह 23 को - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का भव्य संत समागम 22 वह 23 को


संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही:  अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय राम द्वारा आश्रम सिरोही के अंदर भव्य संत समागम 22 तारीख को रात्रि 8:00 बजे से 2:00 बजे तक भजन संध्या और 23 तारीख सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक भव्य संत समागम आप सबसे अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में पधार कर संतों का आशीर्वाद ले इस बार जूना अखाड़ा के चार मंडी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और और अनेक श्री महंत महामंडलेश्वर गुरु मूर्तियों का आगमन होगा और हमारे राष्ट्र के गौरव भामाशाह मेघराज सिंह जी रॉयल का पदार्पण होगा सिरोही नगर के समस्त ग्रामवासी भक्तजन इस कार्यक्रम का लाभ ले निवेदक महंत श्री श्री 1008 भजनाराम जी महाराज और गुरु माता रामकवर बाईसा के परम शिष्य महंत श्री श्री 1008 संतोष कवर बाईसा समस्त भक्तजन राम द्वारा आश्रम सिरोही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.