गोरक्षनाथ दर्शन और खिचड़ी चढ़ा कर आज वापसी हुवे नेपाल पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गोरक्षनाथ दर्शन और खिचड़ी चढ़ा कर आज वापसी हुवे नेपाल पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह


DCJ
सोनौली महराजगंज।

बृहस्पतिवार की दोपहर सोनौली सीमा से गोरखपुर मंदिर दर्शन पूजन और खिचड़ी चढ़ाने गए पूर्व नेपाल नरेश वीर विक्रम ज्ञानेंद्र शाह आज रविवार की शाम भारतीय पुलिस की कड़ी सुरक्षा ने सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल लौट गए इस दौरान सरहद पर हिन्दू संगठनों ने उनका भव्य स्वागत कर हमारा देश हमारे राजा के नारे लगाए।

नेपाल राजपरिवार द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में नेपाल राजघराने की परंपरा रही है इसी परंपरा को निभाने के लिए बीते बृहस्पतिवार को नेपाल राष्ट्र के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह ने जारी रखते हुवे परंपरा को निभाते हुवे गोरक्षनाथ मंदिर गए थे, जानकारी देते चले कि, पूर्वरत राजशाही शाशन में राज परिवार के सदस्य खिचड़ी लेकर आते थे, मगर नेपाल में राजशाही खत्म होने के बाद केवल खिचड़ी भेज दी जाती रही थी, मगर पुरानी परंपरा को फिर से नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र शाह ने फिर से प्रारम्भ किया है।

राजशाही परंपरा निभाने के लिए इस बार नेपाल नरेश स्वयं पहुचे नेपाल की खिचड़ी लेकर, बताया जाता है कि, पूर्व में राजघराने की खिचड़ी चढ़ने के बाद महाप्रसाद राज परिवार को भेजे जाने की प्रथा थी जिसे फिर से जीवंत किया नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र शाह ने.

मीडिया सचिव फड़ीराज पाठक ने बताया कि, नेपाल के पूर्व नरेश उनकी पत्नी, परिवार के सदस्यों के अलावा लगभग 64 लोग विधि विधान से गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.