श्री बजरंग बली मूर्ति के वार्षिकोत्सव पर हनुमान जागरण वितरित भण्डारा के प्रसाद
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नगर स्थित माता बनैलिया मन्दिर परिसर में बजरंग बली मूर्ति के वार्षिकोत्सव पर हनुमान जागरण भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर संजय अग्रवाल सपत्नि व राज सिंह सपत्नि के साथ पूजन अर्चना कर मां के ज्योत जलाया गया।
इसके उपरांत जागरण ग्रुप ध्दारा प्रस्तुति गणेश वंदना तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
भजन सम्राट नन्दू मिश्रा ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
गायिका मन्नत शर्मा ने राम भक्त हनुमान और डंका बजे मेहंदीपुर में प्रमोद चंचल ने दुनिया में पवन औध धाम है और मैया के चुनरी बा लाल लाल सुंदर सुंदर भजनों से मंत्र मुग्ध कर दिया नाचने झूलने लगे।
इस दौरान पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह दयाराम जायसवाल ज्वाला शुक्ला दुर्गा मद्धेशिया सुरेश मोदनवाल संतोष जायसवाल पप्पू जोशी गौतम जोशी शिवकुमार मंदिर पुजारी जितेंद्र पाण्डेय यमलाल बाबा विनोद बाबा सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिलाओं बच्चे आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment