Republic Day 2025: जामिया इकरा गर्ल्स कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Republic Day 2025: जामिया इकरा गर्ल्स कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया


PMN न्यूज़ एजेंसी
लक्ष्मीपुर महराजगंज।

लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत जामिया इकरा गर्ल्स कॉलेज मदरहाककटही के बच्चों ने धूमधाम से 76वां दिवस मनाया। मुख्य अतिथि कमालुद्दीन खान रहे। कमालुद्दीन  खान ने झंडारोहण की और भारतमाता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। झंडारोहण होने के बाद सभी ने झंडे को सलामी दी इसके साथ ही राष्ट्रगान पूरे श्रद्धा पूर्वक से गाया गया।

विद्यालयके प्रधानाचार्य वसीम अहमद खान  ने सभी अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया तो नवीन खान  ने अपने अंग्रेजी भाषण में गणतंत्र दिवस का इतिहास और गणतंत्र के महत्व को बताया। राकेश ने भी अपने ज्वलंत शब्दो मे भाषण दिया तो मनीषा ने राष्ट्र गीत बड़े ही मधुर स्वर में गा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन डा०सईद ने किया।
विद्यालय प्रांगण से एक भब्य प्रभात फेरी निकाल कर पूरे रिहायशी इलाके से होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हो गया प्रभातफेरी के दौरान बच्चों ने माइक में नारे लगाते भारत माता की जय, 26 जनवरी अमर रहे, महात्मागांधी अमर रहे, आदि सभी महापुरुषों अमर रहे, देश की सेवा हम करेंगे हम करेंगे का नारा लगाते हर्षोपुलकित दिखे। विद्यालय के बालमंत्रिमंडल के बच्चों ने भी बड़े ही तत्परता के साथ प्रभातफेरी में बच्चों को व्यवस्थित कर रखा था।

इस दौरान क्षेत्र में लोगों ने प्रभात फेरी की खूब सराहना करते रहे।अंत में विद्यालय के प्रबंधक डा० नसीम अहमद खान ने आये हुए अतिथियों व गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस राष्ट्रीय पर्व पर कमालुद्दीन खान, शोयब खान, सादाब खान, संराम यादव, शमीम खान, उमैर अहमद खान, अजय चौधरी, हाजी मुहम्मद इसहाक, मुहम्मद इस्लाम, अब्दुल्लाह, अली अहमद खान, हाफिज शाहिद खान, हाफिज तौफ़ीक़ अहमद खान व शिक्षिकाओं सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.