NAUTANWA: वार्षिकोत्सव के मौके पर माता की चौकी व विशाल भंडारे का आयोजन
DCJ
नौतनवा महराजगंज।
नगर पालिका नौतनवा में स्थित प्राचीन माँ दुर्गा मन्दिर के स्थापना दिवस पर 24 वा वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष के साथ धूमधाम से 26 जनवरी दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा। जिसमे सार्वजनिक भव्य भंडारा शाम 6 बजे से और शाम 7 बजे से माता की चौकी (कीर्तन) होना है।
दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं एडवोकेट अजय जायसवाल ने बताया कि, मंदिर समिति एवं वि. जे. पी. वेलफेयर सोसायटी द्वारा नौतनवा कस्बे में स्थित प्राचीन माँ दुर्गा मन्दिर के 24वा स्थापना दिवस पर पर बड़े ही हर्षोल्लास के भब्य भंडारे एवं माता की चौकी का आयोजन किया गया है।
Post a Comment