सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ
(PMN) पुरंदरपुर महराजगंज।
सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ। मंगलवार को जनता इण्टर कालेज पुरन्दरपुर की दोनों इकाइयों की कर्तव्य एवं कौशलम के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ ।
आयोजित विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय देवपुर में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्र -छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के द्वारा विशेष शिविर के प्रथम दिवसीय का शुभारंभ किया। कक्षा बारहवीं की छात्राएं खुश्बू चौरसिया, महिमा विश्वकर्मा गीत गाकर उपस्थित आगंतुकों का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र- छात्राओं के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शिक्षा के लिए बहुत ही लाभकारी है। इस उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुआ कहा कि यह मंत्र छात्र-छात्राओं का सामाजिक एवं नैतिक विकास में बहुत ही उपभोगी है।
शिविर में उपस्थित स्वयंसेवियों ने ग्राम सभा का भ्रमण करके गांव के लोगों की सामाजिक, आर्थिक, शौक्षिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित तथ्यों का मूल्यांकन किया।इस दौरान सम्बन्धित मुद्दों पर लोगों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रवक्ता सूरज कुमार शुक्ला व अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment