नेपाल भंसार का सर्वर हुआ फेल टूरिस्ट बसों की लगी लंबी कतार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल भंसार का सर्वर हुआ फेल टूरिस्ट बसों की लगी लंबी कतार


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर नेपाल भंसार कार्यालय का सर्वर फेल होने से भारतीय टूरिस्ट बसों की लंबी कतार लग गयी है।

वृहस्पतिवार की शाम करीब 45 टूरिस्ट बसों के साथ भारतीय पर्यटक नेपाल जाने के लिए सोनौली सीमा पर पहुचे दोपहर दो बजे सर्वर ठीक होने के बाद शाम करीब सात बजे फिर से सर्वर फेल हो गया। जिसके कारण सोनौली नो मेंस लेंड से लेकर करीब 3 किलोमीटर तक बस खड़ी हो गयी।

भैरहवा भंसार अधिकारी राम प्रसाद रेग्मी ने बताया कि सर्वर आ जा रहा है। पर्यटकों को गंतव्य तक भेजने के लिए मेनुवल भंसार के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.