नौतनवा माता बनैलिया मंदिर के मुर्ति स्थापना वार्षिक उत्सव के लेकर बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा माता बनैलिया मंदिर के मुर्ति स्थापना वार्षिक उत्सव के लेकर बैठक


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।

नगर स्थित मां बनैलिया मन्दिर सभागार में रविवार को मुर्ति स्थापना वार्षिक उत्सव को लेकर मन्दिर विकास समिति के संरक्षक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व अध्यक्ष दयाराम जायसवाल के अध्यक्षता में मंदिर समिति के पदधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक हुआ 

 मां बनैलिया मन्दिर के  वार्षिक उत्सव 20 जनवरी एवं 21 जनवरी मां भगवती जागरण व विकास कार्य को लेकर तैयारियां का जायजा लिया गया सभी तैयारी पूरी अंतिम रूप दिया गया।

मन्दिर समिति के संरक्षक पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि वार्षिक उत्सव 20 जनवरी भव्य शोभा यात्रा एवं 21 जनवरी को मां भगवती जागरण के पूरी तैयारी के अंतिम रूप देते हुए  सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए माता के वार्षिक उत्सव में सम्मिलित होकर मां के आशीर्वाद प्राप्त करे पुण्य भागी बने।

इस दौरान मन्दिर समिति के कृष्ण मुरारी जायसवाल, ज्वाला शुक्ला, मनीष वर्मा, दुर्गा मद्धेशिया, उमाशंकर जायसवाल, विंध्याचल जायसवाल, बलराम अग्रहरि, रिंकू जायसवाल, दिवाकर शर्मा, विनय जायसवाल, राजेश कश्यप, विनोद पटवा, अवधेश जायसवाल, संतोष बगिया, महेंद्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.