अज्ञात वाहन की टक्कर, अधेड़ व्यक्ति की मौत
निचलौल प्रभारी: त्रिपुरारी यादव
निचलौल महराजगंज।
निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल गोरखपुर मार्ग स्थित राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज बाली के समीप आज सुबह हुई मार्ग दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। राहगीरों के मदद से जरिए एम्बुलेंस सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा ओबरी निवासी रामाअधारे चौधरी 65 आज सुबह नित्य कर्म के लिए जा रहे थे कि अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें ठोकर मारकर भाग गया है। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया ने बताया कि मामले की सूचना मिली है तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाई की जायेगी।
Post a Comment