बांसी से जुड़ा राजधानी: उत्तर प्रदेश परिवहन ने दी बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश परिवहन ने राजधानी से बांसी की सीधी बस सेवा का शुभारम्भ किया है, अब बांसी के लोगो को लखनऊ आने जाने के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है, जिसके आधिकारिक संतुति दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसी से लखनऊ रोडवेज बस सर्विस चालू कर दी गई वही यह नई साधारण सेवा कैसरबाग बस स्टैंड से 2:00 बजे चलकर बांसी बस स्टैंड रात्रि 10:00 बजे
बांसी बस स्टैंड सुबह 4:00 बजे इटवा से 5:00 बजे
बिस्कोहर से 5:30 बजे निकल कर अवध बस स्टैंड लखनऊ 10:30 बजे। लखनऊ 02 बजे वापसी गोंडा बलरामपुर बेलहा गौरा, बिस्कोहर इटवा बांसी तक की यात्रा कराएगी।
Post a Comment