जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली (मिनी जंबूरी) में शानदार प्रदर्शन कर लौटे स्काउट गाइड का विद्यालय में किया जोरदार स्वागत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली (मिनी जंबूरी) में शानदार प्रदर्शन कर लौटे स्काउट गाइड का विद्यालय में किया जोरदार स्वागत


संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही: राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जालौर/सांचौर द्वारा जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली प्रतियोगिता का आयोजन सुंधा माता पर्वत पर किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली में  पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरा की ढाणी का दल  स्काउट जिला रैली में भाग लेकर  विद्यालय लौटेने पर पर संस्था प्रधान एवं समस्त स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया।
संस्था प्रधान लीला कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट अनुशासन का पर्याय है। एक अच्छे नागरिक बनने के लिए स्काउट गाइड से जुड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी स्काउट गाइड में भाग लेने वाले  छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

जिला रैली सचिव लादूराम भादू ने स्काउट गाइड का महत्व बताया व अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्काउट गाइड मे रोजगार के अवसर तथा जीवन में होने वाले लाभ के बारे में बताया। जिला रैली में भाग लेने वाले सभी स्काउट को संस्था प्रधान एवं जिला रैली सचिव द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

स्काउट मास्टर छोटू सिंह ने बताया कि विद्यालय के नो स्काउट ने जिला रैली में भाग लिया। उन्होंने फूड प्लाजा, निबंध प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता, मार्च पास्ट, बीपी सिक्स व्यायाम, भाषण प्रतियोगिता, लोक नृत्य, पायनियरिंग, लोक गायन आदि कई प्रतियोगिताओं में स्काउट गाइड ने बढ चढ़कर भाग लिया एवं स्काउट द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर लीला कुमारी, लादूराम भादू, सुग्रीव कुमार, किशन लाल, कुलदीप कुमार ,गोदाराम ,सुरेश कुमार ,कुशला, दाडमी तथा सम्मानित होने वाले स्काउट अशोक कुमार ,दीपक कुमार, दशरथ कुमार ,अरविंद कुमार, वेलाराम, श्रवण कुमार, सोहनलाल, जयेश कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.