आतंकवाद का नया गढ़ बना बांग्लादेश: पाकिस्तान के आतंकियों के लिए खोला द्वार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आतंकवाद का नया गढ़ बना बांग्लादेश: पाकिस्तान के आतंकियों के लिए खोला द्वार


मुम्बई डेक्स।

पाकिस्तान के बाद आतंक का नया हब बना बांग्लादेश आज हिन्दुओ ही नही बल्कि दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बनने जा रहा है, एक तरफ जहां पाकिस्तानियों को एंट्री में छूट दी जा रही है वही भारतीय लोगो को कड़े जांच से गुजरना पड़ रहा है। बांग्लादेश की सरकार इन दिनों कट्टरपंथी संगठनों के इशारे पर काम कर रही है।

विदित हो कि, बांग्लादेश देश में नई सरकार की कार्यप्रणाली पर पूरी दुनिया मे थू थू हो रही है, बांग्लादेश में हिन्दुओ को लगातार हत्या हो रही है, हिन्दू बहन बेटियों की आबरू भरे बाजार नीलाम किया जा रहा है और वहां की सरकार मूक दर्शक बन तमाशा देख रही है।

विचारणीय प्रश्न यह है कि, किसी देश मे मुसलमानों पर टिप्पणी भर करने से दुनिया के सभी देश मे निवास करने वाले मुस्लिम एक जुट हो जाते है जबकि हिन्दुओ की हत्या खुलेआम हो रहा है और दुनिया के सभी देश सिर्फ बातों में अपना समय जाया कर रहे है। वही बात करे बांग्लादेश के नए पैदा हुवे मौलाना की तो यह भारत तक को कब्जा करने जैसे शब्दों से धमकी देता नजर आ रहा है, यह है “मौलाना इनातुल्लाह अब्बासी” जो दिल्ली तक को कब्जा करने का सपना देख रहा है, मौलाना ने भारत के मुसलमानों को हिन्दुओ का क़त्लेआम करने को बांग्लादेश से ही प्रेरित कर रहा है।

दुनिया के लिए चुनौती बन रहा बांग्लादेश देश आज एक आतंकी संगठन के हब के रूप में खुद को स्थापित करने व अपने देश के कट्टरपंथी मुसलमानों को आतंकवादी बनाने के लिए पाकिस्तान के कई संगठनों को निमंत्रण देकर बांग्लादेश में बुलवा लिया है।

मोहम्मद यूनुस सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुवे पाक नागरिको को बांग्लादेश में आने पर खुली छूट दे दिया है। वही बताया जा रहा है कि, बांग्लादेश की सत्ता पर नाम तो मोहम्मद यूनुस का है मगर सरकार कट्टरपंथी गिरोहों चला रहे है, यही कारण है कि, बांग्लादेश में हिन्दुओ के हत्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.