सोनौली बॉर्डर: ठंढ का बढ़ा प्रकोप गिरता जा रहा पारा: अब तक नही जला अलाव
सोनौली महराजगंज।
हिमालय से निकलने वाली सर्द हवाओं ने मौशम में गरमाहट पर लगाया लगाम, शनिवार को गलन बढ़ी, पतली ठंढ ने जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है, वही नगर पंचायत सोनौली में अबतक नही जला अलाव, बना चर्चा का विषय।
विदित हो कि, शीतलहर का प्रारंभ हो चुका है, मौशम शीतल होता जा रहा है, लगातार पारा में गिरावट दर्ज किया जा रहा है, शाम के 5 बजते ही मौशम में भारी बदलाव बुजुर्ग और बीमार राहगीरों के लिए मुशीबत का सबब बनता जा रहा है, वही 7 बजे तक टेम्परेचर में भारी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में नगर के 14 वार्डो के एक भी चौक चौराहों पर अलाव की भारी कमी देखी जा रही है।
अलाव को लेकर नगर में तमाम प्रकार की कयासों का बाजार गरमाया हुआ है, वही नगर पंचायत प्रशासन सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि, 9 से 10 दिसंबर तक अलाव से जुड़ी बड़ी खबर सुनने को मिलेगी। हालांकि अभी तक किसी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नही किया गया है।
Post a Comment