बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के साथ ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने की बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के साथ ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने की बैठक


प्रतिनिधि: असलम खान
नौतनवा महराजगंज।

आज दिनांक 3 दिसम्बर 2024 को मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति की ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मार्गदर्शी संस्था पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि आदरणीय जिला अधिकारी महोदय के निर्देशन और जिला प्रोवेशन अधिकारी के मार्गदर्शन के क्रम में 2023 से त्रैमासिक स्तर पर बच्चों के लिए ब्लॉक एवं गांव स्तर पर बैठक किया जा रहा है।

इस दौरान सेवा केन्द्र पटना, बक्सर, बेतियाहाता के सदस्यों ने भी अपना अनुभव साझा किया गया।निम्न विन्दुओ पर चर्चा हुई।  पिछली कारयवाही की पुष्टि एवं मुल्यांकन के सन्दर्भ में,आर टी ई 25% के तहत आनलाइन आवेदन, ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की नियमित बैठक,बाल स्वास्थ्य पोषण माह, पाक्सो के तहत थानावार बच्चों की स्थिति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पान्सरसीप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,जीवन कौशल प्रशिक्षण एस एस बी  के तहत, दिव्यांग बच्चों के परिवार का प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल श्रम मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त नौतनवा क्षेत्र के सन्दर्भ में,मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जागरुकता के सन्दर्भ में। 

बैठक में राकेश मद्धेशिया ने सभी विभागों से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन दिया कि सभी लोग मिलकर बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए शत प्रतिशत आर टी ई के तहत आनलाइन आवेदन पर जोर देवे और बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण का मामला आए तो हेल्पलाइन नंबर पर अवश्य ही सूचना देवे। ग्राम पंचायत में सुरक्षित पलायन रजिस्टर अपडेट करने पर भी जोर दिया गया।

आज की बैठक में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष राकेश मद्धेशिया, नौतनवा, सोनौली, बरगदवा बाजार,थाने के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एस एस बी 66 वी बटालियन के ए एच टी यु टीम प्रभारी रगेश कुमार एवं टीम, स्वास्थ्य विभागस शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, के,पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा,साधना, मेनका उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.