सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
मृतक का फाइल फोटो |
स्टेट ब्यूरो प्रभारी एन ए खान
मार्ग दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, शोक में डूबे स्वजन। बताया जाता है कि पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बढ़या निवासी सूरज भारती पुत्र अंतराम (25) वर्षीय बुधवार को किसी काम से फरेंनी गया था देर रात वह बाइक से घर वापस लौट रहा था कि अंधा मोड़ होने के कारण बाइक लेकर गड्ढे में गिर गया और बाइक के नीचे दब गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी रात को उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी लक्ष्मीपुर लेकर परिजन गये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक युवक शादी शुदा है और दों मासूम बेटियां हैं। इस बाबत में पुरन्दरपुर थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पीएम होने के बाद शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
Post a Comment