बूमरैंग टूर्नामेंट का द्वितीय दिवसीय खेल प्रतियोगिता नौतनवा में सम्पन्न
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज
नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज परिसर में शनिवार को तृतीय वार्षिक बूमरैंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
डेनियल्स बूमरैंग के तत्वावधान मे आयोजित हुआ
जिसमें कुल लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया
दो दिवसीय इस अनूठे खेल प्रतियोगिता मे आज तीन राउन्ड खेले गए अन्य तीन राउन्ड कल खेलकर फाइनलिस्ट का चयन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि लायंस क्लब प्रयागराज अध्यक्षा श्री मती शिवाली पीटर रही। बूमरैंग खेल ई के अनोखा खेल है जिसमें फेंक जाने पर पलट कर वापस खिलाड़ी के हाथ में जाता है,
टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक डैनियल जोशुआ व सुनील उईक रहे।
बूमरैंग टूर्नामेंट दिसंबर के महीने में हर साल आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के तीसरे वार्षिक टूर्नामेंट का आयोजन डैनियल बूमरैंग इंडिया द्वारा आस्कर क्वार्टस बूमरैंग इंडियन फाउंडेशन यूएस और द बूमपाप स्पेन के सह प्रयोजन किया गया यह आयोजन मास्टर्स आस्कर क्वार्टस और हर्ब स्मिथ के सम्मान में किया गया था जिन्हें आधुनिक बूमरैंग के अगुआ माना जाता है, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि में मुन्ना सिंह अमित त्रिपाठी सुधेश त्रिपाठी रहे।
इस दौरान अभिषेक जोशुआ शाबी जाफरी आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment