कब तक चलेगा नगर पंचायत सोनौली में डबल रोल का खेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कब तक चलेगा नगर पंचायत सोनौली में डबल रोल का खेल



एक तरफ ऋषि दूसरी तरफ मुन्ना और अखिलेश


सोनौली नगर पंचायत में सरकारी धन का दुरुपयोग


Lucknow desk... DCJ

सोनौली।लखनऊ

नौतनवा विधानसभा हमेसा से चर्चित रहा है। कभी अमरमणि त्रिपाठी को लेकर तो कभी उनके पुत्र अमन मणि को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा में रहा। नौतनवा अब सोनौली नगर पंचायत और नौतनवा नगर पालिका में ऋषि और मुन्ना को लेकर चर्चा में है।


छठ पूजा को लेकर शोसल मिडिया पर बिभिन्न प्रकार के बैनर वायरल हो रहें हैं जिसमें नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन एक तरफ जहां विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी के साथ फोटो बेनर लगा कर शुभकामनाएं दे रहे है तो दूसरी तरफ उनका रिस्तेदार जो की नगर पंचायत का प्रमुख ठेकेदार भी है यह शासन स्तर पर खुद को भा ज पा का समर्थक कह कर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं को गुमराह करते आ रहे हैं । 


लेकिन समाजवादी पार्टी से इनका बहुत पुराना रिस्ता है जिसको यह भूल नहीं पा रहें हैं समय समय पर मोहब्बत जाग जाती है ऐसा ही नजारा कुनसेरवा
बाईपास सहित सोनौली के सभी छठ घाट पर तब देखने को मिला जब नगर पंचायत के सरकारी पैसे से बने छठ पर्व पर शुभकामना संदेश से पटे बेनर में एक पर भाजपा विधायक ऋषि नजर आए तो उसी के बगल में सपा के पूर्व सांसद अखिलेश और पूर्व विधायक मुन्ना सिंह नजर आ रहे है। एक ही व्यक्ति का फोटो दो पार्टी के नेताओं के साथ एक ही स्थान पर लगवाया जाता है लगवाने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि नगर पंचायत सोनौली प्रशासन ही है।

भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने बताया कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है। चेयरमैन सोनौली का प्रेम अभी सपा पार्टी से खत्म नही हुआ है। यही हाल नौतनवा का है। जिसकी जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को दी गयी है। उन्होंने कहा कि समय और मौके का लाभ लेने वाले सभी नेताओं को जनता देख रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.