मानकों की धज्जियां उड़ाते नेशनल हाइवे पर फर्राटा भर रहा ई रिक्शा सोनौली कस्बे में पलटा: बड़ी दुर्घटना टली
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली में इन दिनों ई रिक्शा चालकों की मनमानी एवं नेशनल हाइवे पर मानकों को हवा हवाई साबित करते हुवे प्रशासन को धता बताते हुवे फर्राटा भरते नजर आ रहे है, आज सुबह के करीब 10:50 बजे इसी क्रम में एक ई रिक्शा अनियंत्रित हो कर दुर्घटना का शिकार हो गया, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के कारण सुबह से शाम तक भारत नेपाल सेतु बना नेशनल हाइवे व्यस्त रहता है, ऐसे में इस मार्ग पर मानकों की धज्जियां उड़ाते हुवे सैकड़ो ई रिक्शा हाइवे पर फर्राटा भरते नजर आते है, आज सुबह एक ई रिक्शा नौतनवा से सोनौली सवारी लेकर आ रहा था कि, रामजानकी चौक से कुछ मीटर पहले ही अनियंत्रित होकर पलट गया। शुक्र रहा कि, पीछे से या दूसरी लेन पर कोई बड़ा वाहन नही आ रहा था, नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
क्या कहते है नियम....
सड़क परिवाहन के अधिनियम के अनुसार नेशनल हाइवे या मुख्य मार्ग जिन पर बड़े वाहनों का आवागमन होता हो उस मार्ग ओर ई रिक्शा चलना प्रतिबंधित है, मगर सोनौली बॉर्डर पर इन ई रिक्शा चालकों को खुली छूट प्रदान किया गया माहौल नजर आता है। जबकि नियमतः इनको नेशनल हाइवे से 100 मीटर दूर से सवारी उठाना एवं चलना नियम में है।
पार्किंग और स्टैंड बना दिखावा...
स्टैंड एवं पार्किंग तो बनाया गया है मगर यह ना तो स्टैंड से सवारी उठाते है ना ही मानकों को मानते है, इनका तथ्य है कि, जब ई रिक्शा लिए है तो चलेंगे कहा, सड़क पर ना चले नगर में ना चले तो सवारी कहा से भरे।
















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment