डिप्टी कमिश्नर कस्टम ने रखी नए भवन की सोनौली बॉर्डर में आधार शिला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डिप्टी कमिश्नर कस्टम ने रखी नए भवन की सोनौली बॉर्डर में आधार शिला


सोनौली महराजगंज।

सोमवार की दोपहर नगर पंचायत सोनौली कुनसेरवा बाईपास के निकट डिप्टी कमिश्नर कस्टम नौतनवा वैभव कुमार सिंह ने नौतनवा कस्टम कार्यालय निवारण मंडल और आवासीय भवन के निर्माण हेतु आधारशिला रखी। इस दौरान बताया गया कि, उक्त भूमि पर नौतनवा कस्टम निवारक मंडल कार्यालय एवं आवासीय भवन का शिलान्यास किया गया।


इस अवसर पर कस्टम अधीक्षक एस के पटेल, एनएम श्रीवास्तव, जय निगम, इंस्पेक्टर एके मिश्रा, राकेस सिंह, प्रवीन सिंह, अजय कुमार पटेल, विवेक सिंह, सुधीर कुमार, निजामी अंसारी ,एजेंट संतोष श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, विनायक चन्द्र तिवारी, पम्मी सिंह, दिनेश जायसवाल, केशव श्रीवास्तव, राजा वर्मा, सोनु कुमार, सजय अग्रवाल, संतोष जायसवाल, रंजीत श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.