ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल में गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल में गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया


प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।

सरहरी नगर स्थित ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल सोनौली में आज गांधी जयंती को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। जिसमें बच्चों को गांधी जी के आजादी के लिए की गई संघर्षों के बारे में बताया गया एवं उनके अहिंसा वादी विचारों के साथ देश को आजादी दिलाने के लिए किए गए कार्यों की भी चर्चा की गई, साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्वच्छता के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया सभी बच्चों ने अपने अपने क्लासरूम में साफ सफाई किया साथ ही अपने घर पर और पास-पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प भी लिया। इसके बाद बच्चों में पेंटिंग कॉम्पटिशन्स और निबन्ध लेखन प्रतियोगिता कराई गई।


इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सर सूरज यादव, अध्यापिकाएं मिस माही शाह, मिस उर्मिला, मिस सनोवर खातून, मिस अन्नू गुप्ता ,मिस अंकिता सहित सभी बच्चे उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.