बस्तर के आदिवासी युवाओं को रोजगार नहीं धर्म और जाति के नाम पर लड़ा रहे...अमित जोगी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बस्तर के आदिवासी युवाओं को रोजगार नहीं धर्म और जाति के नाम पर लड़ा रहे...अमित जोगी



बस्तर जगदलपुर जनता कांग्रेस पार्टी के अमित जोगी  बस्तर के दौरें पर  है और प्रेंस कान्फ्रेंस कर  बस्तर के मुद्दे को उठाया "

स्टेट व्यूरो छत्तीसगढ़: विरेन्द्र नाथ

बस्तर जगदलपुर: अमित जोगी ने कहा बड़े अरसे के बाद छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है  और यह सही समय है की दोनों  राज्यों में लम्बे समय से जगदलपुर के इंदिरावती नदी के पानी को लेकर विवाद चल रहा और यही सही समय की दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

साथ ही अमित जोगी ने कहा सुकमा जिला   पिछले दिनों  बाढ़ग्रस्त हुआ इसका कारण पोलावरम डेम निर्माण  को बताया  जिसे दक्षिण बस्तर पुरा ढुब जाता है  एवं इससे दक्षिण बस्तर को क्षती होती है। अमित जोगी ने कहा ने कहा की बस्तर का शोषण शुरू से किया जा रहा है।

रोजगार के क्षेत्र में  बस्तर के युवाओं को ठगा जा रहा  एन.एम.डीसी. हो  अन्य कोई भी कंपनी बस्तर में आ कर  पैसे कमाने में लगें और  बस्तर के युवा बे रोजगार घुम रहे हैं  आगे अमित जोगी ने कहा की  बस्तर के आदिवासी शांतिपुण ढंग यहां  रहते  हैं रोजगार न देकर उन्हें धर्म और जाति के नाम से लड़ाया जा रहा है ताकी बस्तर के आदिवासी रोजगार के लिए आवाज़ न उठा सके और धर्म और जाति के लिए लड़ते रहे अमित जोगी ने किरन्दुल में आये बाढ़ के विषय कहा जो लोग उस बाढ़ से मरे हैं उनको पच्चास लाख का मुआवजा मिलना चाहिए।

 आगे  वार्ता को बढ़ाते हुए आमित जोगी ने  कहा नारायण पुर से ओरछा तक की सड़कों को बनाने में लगभग सौ से ज्यादा जवानों ने अपनी शाहदत दिया है। मगर आज आमदई पाहाड़ीयो से कच्चे लोह निकाल कर ले जाने में नारायण पुर   की सड़क बर्बाद हो चुकी है।

अमित जोगी ने कहा बस्तर जगदलपुर  और केशकाल की सड़कें भी बर्बाद हो चुकी है जो केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को हजारों करोड़ की सौगात मिली है इससे बस्तर की भी सड़कों  का निर्माण कार्य किया जाये। अमित जोगी ने कहा बस्तर में पलायन का भी मुद्दा है यहां के आदिवासी  रोजगार के नाम से लगातार पलायन कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.