धनतेरस से एक दिन पहले सरहदी बाजार से भारतीय मुद्रा गायब, नेपाली मुद्रा का बना दबदबा, 7 प्रतिशत कमीशन का खेल
सोनौली महराजगंज:
सरहदी बाजार सोनौली में पिछले कुछ दिनों से भारतीय मुद्रा भंडारण मामले में बेहद कमी नजर आने लगी थी जिसका असर बढ़ता ही गया वही आज सोमवार को भारतीय मुद्रा सोनौली कस्बे में कमी के कारण नेपाली मुद्रा के कमीशन का खेल नजर आने लगा।
विदित हो कि, भारत के अंतिम बाजार सोनौली बॉर्डर में आज सुबह से ही भारतीय मुद्रा गायब नजर आया, हर ग्राहक के हाथ आज के दिन नेपाली मुद्रा देखने को मिला, वही सभी लेनदेन नेपाली मुद्रा में व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है।
आज सोमवार को 7% प्रतिशत कमीशन का खेल जारी
सरहदी बाजार सोनौली से भारतीय गायब होने के कई कारण है, वही मार्केट में नेपाली मुद्रा की बहुतयात से कारोबारियों को पेमेंट करने में भारी समस्याओं का सामना करते देखा गया, वही आज भारतीय ₹100 रुपये के लिए 7 रुपये नेपाली मुद्रा अधिक भुगतान करना पड़ा, वही नेपाली ग्राहकों को सबसे बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें खरीदारी करने पर 7.50 से 9 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है।
धनतेरस पर परूवा जगाने में भारतीय मुद्रा ₹ करोड़ो रूपये नेपाल में डम्प
जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार जुवाड़ियो की टोली को संरक्षण देने वाली कैसिनो दलालो ने भारतीय मुद्रा का भण्डारण कर लिया है, जिससे कैसिनो में जुवा खिलाड़ियों को भारतीय मुद्रा बड़ी मात्रा में उपलब्ध करा सके, वही दूसरी तरफ इसके पीछे सोना आदि की तस्करी एक कारण बताया जा रहा है।
Post a Comment