जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली 19 नवम्बर से अजारी में पूर्व तैयारी बैठक आयोजित हुई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली 19 नवम्बर से अजारी में पूर्व तैयारी बैठक आयोजित हुई


स्टेट व्यूरो राजस्थान: रणजीत जीनगर

सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली दिनांक 19 से 23.11.2024 तक खेल मैदान रा.उ.मा. वि.अजारी, पिण्डवाडा में आयोजित की जायेंगी। इस रैली की पूर्व तैयारी बैठक सोमवार को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में अजय माथुर सहायक निदेशक कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही के मुख्य अतिथि में एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

इस अवसर पर अजय माथुर ने कहा कि जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली अजारी में

आयोजित की जायेंगी और इस रैली में करीब 1500 स्काउट गाइड सम्मिलित होंगें उनके समय पर

पंजीकरण एवं पूरी तैयारी के साथ शामिल करावें। उन्होने कहा कि जम्बूरी का छोटा रूप जिला रैली है। अध्यक्षता करते हुए गणपतसिंह देवडा ने कहा कि पांच वर्ष बाद जिला रैली की जाती है इसमें सभी स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के निर्देशानुसार अभी से तैयारी प्रारम्भ कर देवें।

प्रारम्भ में सी.ओ.स्काउट एम.आर.वर्मा ने पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया और उन्होने कहा कि रैली में मार्च पास्ट, बैण्ड प्रदर्शन, झांकी प्रदर्शन, फूड प्लाजा, लोक नृत्य, कैम्प फायर, व्यायाम प्रदर्शन रंगोली प्रतियोगिा पायनियरिंग प्रोजेक्ट, नगर भ्रमण, एवं साहसिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूर्ण हो रहें इस रैली का भव्य आयोजन किया जायेगा ।

बैठक में गणपतसिंह भाटी स्काउटर राउमावि, अजारी, मूलसिंह भाटी सचिव स्थानीय संघ पिण्डवाडा, कमल किशोर पुरोहित वरिष्ठ स्काउटर आबूरोड, रमेशचन्द्र आगलेचा सचिव स्थानीय संघ शिवगंज का स्कार्फ व मेमोन्टो भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मूलसिंह भाटी, मंछाराम मेघवाल, कालूसिंह देवडा, रमेशचन्द्र आगलेचा, प्रतापराम प्रजापत, जोगाराम सोलंकी, बाबूलाल सैनी, गणपतसिंह भाटी धीरसिंह, रेवाराम तोलाराम फाचरिया, सतीश कुमार, दीपाराम वैष्णव, मनमोहन मीणा, ओम प्रकाश कुमावत, श्रीमती मीना प्रीति, सीमा कुमारी, दक्षा पुरोहित, मोहित कुमार, रोहित कुम्हार, दर्शन कुमार, सोनिया कुमारी, रवीना कुमारी, लीला कुमारी, दृष्टि पांडे उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.