नेपाल में tikto उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात: चीन की शोसल नेटवर्क साइट्स पर हटा प्रतिबंध - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल में tikto उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात: चीन की शोसल नेटवर्क साइट्स पर हटा प्रतिबंध


संवाददाता: संजय चौधरी।
काठमांडू नेपाल।

नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने सभी इंटरनेट सेवा और मोबाइल सेवा प्रदाताओं को टिकटॉक पर से प्रतिबंध हटाने के लिए एक औपचारिक नोटिस जारी किया है।

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रतिबंध हटाने के लिए प्राधिकरण को पत्र भेजे जाने के बाद प्राधिकरण ने टिकटॉक के संचालन में बाधा न डालने को कहा।

इसके साथ ही लंबे समय से बैन चल रहा टिकटॉक फिर से चलने लगा है। प्राधिकरण ने सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वे अगला फैसला होने तक प्रतिबंध न रोकें, क्योंकि 22 अगस्त 2024 अगस्त को कैबिनेट बैठक में प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया था।

इससे पहले मंत्रालय ने नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को पत्र भेजकर प्रतिबंध हटाने को कहा था। संचार मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा, 'कल और कल (बुधवार और गुरुवार) टिकटॉक के प्रतिनिधियों से चर्चा हुई। नेपाल सरकार की सभी शर्तें मानने को तैयार होने के बाद मंत्रालय ने टिकटॉक को पूरी तरह से खोलने के लिए नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को पत्र भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.