नशीली दवा के साथ बॉर्डर से एक युवक गिरफ्तार: भेजा गया जिला मुख्यालय
सोनौली महराजगंज।
इंडो नेपाल बॉर्डर सोनोली क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त गस्त के दौरान बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में मादक पदार्थ के रूप में प्रयोग किये जा रहे नशीली दवा एवं इंजेक्शन बरामद हुआ, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जिला न्यायालय भेज दिया।
बताते चले कि, भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थों / अवैध परिवहन पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देश के क्रम में मंगलवार को थाना कोतवाली सोनोली के अंतर्गत श्यामकाठ गाँव के पास एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा के पास श्यामकाठ बगीचा के पास संदिग्ध नजर आ रहे एक युवक जो कि नेपाल जाने की फिराक में था कि पास से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया।
मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार युवक हरिकेश पुत्र सदानन्द निवासी ग्राम श्यामकाट थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में पहचान किया गया है, नशीला दवा बरामदगी के साथ ही एक बाइक भी बरामद के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय सदर महराजगंज रवाना किया गया।
बरामद करने वाली टीम के प्रमुख लोगों में उपनिरीक्षक अभय कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी खनुआ, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार सिंह, कांस्टेबल चंद्र प्रकाश यादव, कांस्टेबल विकास सिंह,एसएसबी की टीम सहायक सेना नायक 22 वीं वाहिनी, निरीक्षक जय प्रकाश तथा कांस्टेबल संदीप तिवारी रहे।
Post a Comment