नेपाल: होटल मैनेजर ने मारी पलटी बोला पूरी रात नही हुआ हल्ला: आखिर क्या है असल मामला...क्या छिपाना चाहती है नेपाल पुलिस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल: होटल मैनेजर ने मारी पलटी बोला पूरी रात नही हुआ हल्ला: आखिर क्या है असल मामला...क्या छिपाना चाहती है नेपाल पुलिस


सोनौली महराजगंज।

भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले में स्थित भैरहवा के एक होटल में भारत के महाराजगंज सदर थाना क्षेत्र के एक गाव की रहने वाली 30 वर्षीय युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में मास्टरमाइंड धकधई निवासी अकबाल माना जा रहा है। नेपाल होटल से मिली जानकारी के मुताबिक अकबाल खान ने 18 सितंबर को होटल के दो कमरे (303 और 305) बुक कराए थे।

होटल के मैनेजर देवराज न्योपाने के अनुसार, बसंतपुर धकधई निवासी दो लोग 18 सितंबर की रात करीब 12 बजे होटल में आए थे, जिसमें एक भारतीय और एक नेपाली व्यक्ति था। इन दोनों ने दो कमरे बुक किए और बताया कि वे चार लोग हैं। उन्होंने एडवांस में 1000 रुपये फोन पे के जरिए भुगतान भी किया। दोनों ने कहा कि वे बुटवल क्लब जा रहे हैं और दो घंटे बाद लौटेंगे।

रात 12 बजे जब वे वापस आए, तो उनके साथ सात अन्य लोग थे, जिसमें एक भारतीय महिला भी शामिल थी। उन्होंने दावा किया कि ये सभी उनके दोस्त हैं और केवल बीयर पीने के बाद चले जाएंगे। होटल में जितने लोग रुके थे, उनकी एंट्री की गई थी, लेकिन उसके बाद कमरे में क्या हुआ, इस बारे में होटल प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं हो पाई। मैनेजर ने बताया कि उस रात होटल में किसी भी तरह का हो-हल्ला या शोर-शराबा नहीं हुआ, इसलिए घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी होती, तो वे स्वयं पुलिस को सूचित करते।

मैनेजर देवराज न्योपाने ने बताया की, बाद में जानकारी मिली कि भारतीय लड़की ने अपने पिता को मैसेज किया था कि उसे भैरहवा के एक होटल में फंसा दिया गया है। लड़की के पिता ने टाइगर रिजॉर्ट के एक कर्मचारी को घटना की जानकारी दी, जिसने जिला प्रहरी कार्यालय जाकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और भारतीय महिला समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें जिला प्रहरी कार्यालय ले जाकर पूछताछ की गई।

इस मामले में हालांकि रूपंदेही जिले के डीएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले का पूर्ण खुलासा किया जाएगा। दो टूक में अपनी बात समाप्त करते हुवे “फिलहाल जांच जारी” है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.