ई रिक्शा चालकों की मनमानी: जाम को दे रहा बढ़ावा, जोखिम बना रामजानकी चौक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ई रिक्शा चालकों की मनमानी: जाम को दे रहा बढ़ावा, जोखिम बना रामजानकी चौक


सोनौली महराजगंज।

नगर पंचायत सोनौली में इन दिनों ई रिक्शा चालकों की मनमानी एवं सड़क पर अतिक्रमण कर सवारी उठाने से भयावह जाम का सामना करना पड़ रहा है वही जिम्मेदार इन नियम विरुद्ध चलने वाले ई रिक्शा पर कोई नियंत्रण करने में बिफल नजर आ रहे है, जबकि आये दिन कोई ना कोई चोटिल हो रहा है, कई लोगो का तो सामान भी तोड़ रहे है।

नगर का सबसे व्यस्त चौक के रूप में रामजानकी चौक पर ई रिक्शा बे-ढंग खड़े होते है, जिससे जाम की भयावह स्थिति बन जाती है, वही दुकानदारों के मना करने के बाद यह लोग दबंगई दिखाते हुवे ई रिक्शा बीच सड़क खड़ा कर गायब हो जाते है, वही सड़क पर ई रिक्शा चालकों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण, जाम की समस्या बन जाती है।

सड़क पर खड़ा ई रिक्शा

आज दोपहर बाद 3:55 बजे रामजानकी चौक पर एक अज्ञात (बिना नम्बर का) ई रिक्शा चालक ने एक यात्री की गमले पर ई रिक्शा चला कर भाग गया, हालांकि इस दौरान कोई चोटिल नही हुआ मगर भागते समय एक बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे ई रिक्शा का साईंडलाइट टूट गया।

यात्री का टूटा मिट्टी का गमला

क्या कहते है जानकार....

स्थानीय लोगों का कहना है कि, जब कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग और स्टैंड को बनाया गया है, तो क्यो ई रिक्शा स्टैंड या पार्किंग में खड़े नही हो सकते, लोगो ने कहा कि, यह ई रिक्शा सड़क में किससे संरक्षण में सवारी उठा रहे है, जबकि नियम से नेशनल हाइवे व मुख्य सड़क से 100 मीटर दूर से सवारी उठाने या चलाने का नियम है तो इन्हें किसके संरक्षण में नियमो को ताक पर रख कस्बे से संचालन किया जा रहा है।


पार्किंग और स्टैंड से जुड़े लोगों का मत...

स्टैंड एवं पार्किंग से जुड़े लोगों का तथ्य है कि, इन्हें मुख्य स्टैंड व मंगल बाजार से सवारी उठा सकते है मगर यह मनमानी करते हुवे सुरक्षा को ताख पर रख नोमेन्स से लेकर रामजानकी चौक तक सवारी उठाते नजर आते है, कई बार इनको समझाया गया मगर यह मनमानी पर उतारू है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.