भरण पोषण के 1.68 लाख बकाए में पति गिरफ्तार
व्यूरो उत्तर प्रदेश एन ए खान
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर निवासी शमशाद के विरुद्ध परिवार न्यायालय द्वारा पत्नी के भरण -पोषण के मद में 1.68 लाख रुपये बकाया भुगतान न करने के कारण पति के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। रविवार को पुलिस ने आरोपित पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुरन्दरपुर की नाजमा का निकाह मोहनापुर निवासी शमशाद के साथ हुआ था। कुछ दिनों बाद पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया।
इसी बीच पत्नी ने परिवार न्यायालय में अधिवक्ता दुर्गेश कुमार जायसवाल के माध्यम से भरण _पोषण का मुकदमा दाखिल कर दिया। उसे बार-बार न्यायालय से समन जारी किया जा रहा था फिर भी हाजिर नहीं हो रहा था।
इस मामले में न्यायालय द्वारा पत्नी व चच्ची साथिया को प्रतिमाह 7000 रुपये भरण- पोषण देने का आदेश पारित किया गया था। कुल 1.68 लाख बकाये के लिए कई बार मौका दिया गया, किंतु भागता रहा जिसे पुलिस न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post a Comment