सोनौली बॉर्डर क्षेत्र से दीनदहाड़े हो रही खाद तस्करी प्रशासन मौन: जिला और जोनल अधिकारियों का आदेश का उड़ाई जा रही धज्जियां - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर क्षेत्र से दीनदहाड़े हो रही खाद तस्करी प्रशासन मौन: जिला और जोनल अधिकारियों का आदेश का उड़ाई जा रही धज्जियां


सवादाता:  शिवम पाण्डेय
सोनौली महराजगंज।

सोनौली थाना कोतवाली क्षेत्र का चर्चित एवं प्रख्यात गाव श्यामकाठ गाव के पास से जुड़ी नेपाली सीमा की पगडंडियां खाद तस्करो के लिए सुगम मार्ग बन गया है। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सुबिधा शुल्क का भुगतानी कर भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी चरम पर है।

बताते चले कि, कबाड़ तस्करी के मामले में प्रख्यात ग्रामसभा श्यामकाठ के पास से अवैध पगडंडी का निर्माण की घटना बिगत माह में सामने आ चुका है, अब इसी मार्ग को खाद तस्कर धड़ल्ले से उपभोग कर रहे है, वही धड़ल्ले से चल रही खाद तस्करी को लेकर जब हमारे संवाददाता ने जानकारी प्राप्त की तो सूत्रों ने बताया कि सुबिधा शुल्क का भरपूर भुगतान कर काम जारी है जिससे यह बॉर्डर सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से भी बच जाते है।

जानकारों द्वारा यह भी बताया कि, श्यामकाठ ग्रामसभा भगवानपुर चौकी के दायरे में आता है, वही थाना कोतवाली सोनौली के अंतर्गत है, बताया गया कि, खाद को रामगढ़वा के खाद बिक्रेता के यहां से उठा कर बॉर्डर पार पहुचा दिया जाता है, किन्ही बाहरी सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता होने पर खाद की खेप को भारतीय सीमा के गांवों में बने अवैध गोदामो में डम्प कर लिया जाता है, और मौका देख नेपाल भेज दिया जाता है।

अब सवाल यह है कि, जिनके कंधे पर तस्करी रोकथाम का जिम्मा दिया गया उन्ही के रहमो करम पर तस्करी का खेल सीमा पर चल रहा है, तो तस्करी पर विराम कहा से लगे, जबकि जिला एवं जोनल अधिकारियों के बॉर्डर दौरे पर तस्करी रोकथाम पर विशेष दिशा निर्देश जारी किए जाते है मगर उनके आदेशो की धज्जियां स्थानीय प्रशासन एक मखौल बना कर रख दिया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.